अंतःस्रावी ग्रंथियां और उनके हार्मोन हिंदी में।Endocrine Glands in Hindi

Share

ऐसी ग्रंथियां जिनमें नलिका अनुपस्थित (ductless gland) होती हैं, और वहां अपने स्त्राव को सीधे रक़्त में गिराती हैं,अंतः स्रावी ग्रंथियां या एंडोक्राइन ग्लैंड (Endocrine gland) कहलाती हैं। इनसे निकलने वाले रसायनिक स्त्राव को हार्मोन (Hormones) कहते हैं।

हार्मोन एक विशेष प्रकार के रसायनिक सूचक होते हैं, जो शरीर की क्रियाविधि को नियंत्रित करते हैं।

Endocrines glands & their hormones

आज का हमारा पोस्ट पूरी तरह से शरीर की विभिन्न अंतः स्रावी ग्रंथियों और उन से निकलने वाले हार्मोन पर होगा।

हम आज की इस पोस्ट के साथ एंडोक्राइन सिस्टम (Endocrine system) पर अपनी पूरी सीरीज़ लेकर आएंगे, ताकि इस विषय से संबंधित सभी जानकारी को सही तरह कवर कर सकें।

फिर भी यदि कोई कमी रहती है, तो आप कमेंट कर करके हमसे साझा करें। हम उसे हर संभव प्रयास करके जोड़ने की कोशिश करेंगे।

आज हम मुख्य अंतः स्रावी ग्रंथियों और उन से निकलने वाले हार्मोन के नाम ही जानेंगे। साथ ही हम यह भी देखेंगे कि कुछ ऐसे अंगों हैं जोकि अन्तः स्रावी तंत्र की ग्रंथिया तो नहीं नहीं है, लेकिन फिर भी वह हॉर्मोन का स्त्राव करते है, इनका हार्मोन बनाने के अलावा दूसरे और भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य हैं।

उदाहरण के तौर पर अग्नाशय (Pancreas) की ही बात करें तो यह एक संयुक्त(compound gland) या मिश्रित ग्रंथि (mixed gland) है, जो (Exocrine gland) बहि-स्रावी ग्रंथि (पाचक रस-digestive enzymes का निर्माण करती है) और (Endocrine gland) अंतः स्रावी (इंसुलिन और दूसरे हार्मोन को भी बनाती है) दोनों ही तरह से कार्य करती है, इसके बारे में हम लोग आगे के पोस्ट में विस्तार पूर्वक समझेंगे।

आगामी पोस्टों में अलग-अलग ग्रंथियों से निकलने वाले हार्मोन, उन हार्मोन के कार्य और उनके नहीं, निकलने पर किस तरह की बीमारियां होती हैं।इन सब को विस्तार पूर्वक अलग-अलग पोस्ट द्वारा साझा किया करेंगे।

अंतः स्रावी ग्रंथियां-What are Endocrine Glands?

हमारे शरीर में ग्रंथियां कई प्रकार की होती हैं, लेकिन अंतः स्रावी ग्रंथियां विशेष प्रकार की ग्लैंड हैं, जिनमें हार्मोन बनता है और उनके द्वारा सीधे रक्त में स्रावित किया जाता है

जहां से वह शरीर के ज़रूरी अंगों या उत्तकों या कोशिकाओं (act on target cell or tissues or organ) पर जाकर अपना प्रभाव दिखाते हैं।

और वह उत्तक या कोशिका उस हार्मोन के हिसाब से अपना कार्य करती है।

अंतः स्रावी ग्रंथियों की सबसे ख़ास बात यह है कि, इनमें नलिकाएं या डक्ट नहीं होती हैं अतः इन्हें बिना नलिका ग्रंथि या नलिका-विहीन ग्रंथि (ductless gland) भी कहते हैं।

अंतः स्रावी ग्रंथियां मिलकर हमारे शरीर के अंतः स्रावी तंत्र (Endocrine system) का निर्माण करती हैं, जो शरीर का रासायनिक समन्वय और एकीकरण (Chemical co-ordination & Integration) को सुचारू रूप से चलाता है।

इनसे निकलने वाले रसायनिक पदार्थ को हार्मोन कहा जाता है, जो शरीर के भागों के लिए रसायनिक संदेशवाहक (Chemical messenger) का काम करते हैं। इसलिए हार्मोन को अन्तर-कोशिकीय संदेशवाहक (Intercellular messenger) भी कहा जाता है।

शरीर की प्रमुख अंतः स्रावी ग्रंथियां और उनके हार्मोन-Main Endocrine Glands & their Hormones

हाइपोथैलेमस हार्मोन-Hormones of Hypothalamus

गोनैडोट्रॉपिन रिलीजिंग हार्मोन (Gonadotropin releasing hormone-GnRH)

थायरोट्रोपिन रिलीज़िंग हार्मोन (Thyrotropin releasing hormone-TRH)

एड्रेनोकॉर्टिको ट्रॉपिक रिलीज़िंग हार्मोन (Adrenocorticotropic releasing hormone-ACRH)

ग्रोथ हार्मोन इनहिबिटरी हार्मोन या सोमेटोस्टेटिन हार्मोन (Growth hormone inhibitory hormone or somatostatin-GHIH)

ग्रोथ हार्मोन रिलीज़िंग हार्मोन (Growth hormone releasing hormone-GHRH)

प्रोलैक्टिन रिलीज़िंग हार्मोन (Prolactin releasing hormone-PRH)

प्रोलैक्टिन इनहिबिटरी हार्मोन (Prolactin inhibitory hormone-PIH)

मेलेनोसाइट हार्मोन स्टिमुलेटिंग हार्मोन (Melanocyte hormone stimulating hormone-MHSH)

मेलेनोसाइट हार्मोन इनहिबिटरी हार्मोन (Melanocyte hormone inhibitory hormone-MHIH)

पीयूष ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन-Hormones of the Pituitary Gland

पीयूष ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन दूसरी अंतः स्त्रावी ग्रंथियों (act on others peripheral endocrine glands) पर अपना प्रभाव डालते हैं। जोकि निम्नलिखित हैं-

वृद्धि या ग्रोथ हार्मोन या सोमटोट्रोपिन (Growth hormone-GH or Somatotropin)

थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (Thyroid stimulating hormone-TSH)

प्रोलैक्टिन हार्मोन (Prolactin hormone-PL)

गोनेडोटरोपिन हार्मोन-फॉलिकल स्टिमुलेटिंग हार्मोन और ल्युटिनाइज़िंग हार्मोन या इंटरस्टिशल सेल स्टिमुलेटिंग हार्मोन (Gonadotropin hormone-Follicular stimulating hormone-FSH & Luteinizing hormone-LH or Interstitial Cell stimulating hormone-ICSH)

मेलैनोट्रोपिन हार्मोन या मेलेनोसाइट स्टिमुलेटिंग हार्मोन(Melanotropin hormone or Melanocyte stimulating hormone)

ऑक्सीटोसिन हार्मोन (Oxytocin hormone)

वेसोप्रोसिन या एंटीडाइयूरेटिक हार्मोन (Vasopressin or Antidiuretic hormone-ADH)

पीनियल ग्रंथि के हार्मोन-Hormone of the Pineal Gland

इस ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन निम्नलिखित हैं-

मेलाटोनिन हार्मोन और सेरोटोनिन हार्मोन (Melatonin and Serotonin hormone)

थायराइड ग्रंथि के हार्मोन-Hormone of the Thyroid gland

थायराइड ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन हैं

थायरोकैल्सीटोनिन हार्मोन (Thyrocalcitonin hormone)

थायरोक्सिन हार्मोन -ट्राईआएडो थायरोनिन और ट्रेट्राआएडओ थायरोनिन (Thyroxin hormone Tri-idothyronine and Tetra-idothyronine)

पैराथायराइड ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन-Hormones of the Parathyroid Gland

पैराथायराइड हार्मोन (Parathyroid hormone)

इसे पैराथहार्मोन या कोलिप्स हार्मोन के नाम से भी जानते हैं (also called parathormone or collip’s hormone)

एड्रेनल ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन-Hormones of the Adrenal Gland

मिनरैलोकॉर्टिकॉइड्स या एल्डोस्टीरान (Mineralocorticoids or Aldosterone)

ग्लूकोकॉर्टिकॉइड्स- कॉर्टिसाल,कॉर्टिस्टीरान और कॉर्टिसोन (Glucocorticoids-cortisol, corticosterone and cortisone)

गोनैडोकॉर्टिकॉइड्स-एंड्रोजेंस (Gonadocorticoids-Androgens)

एड्रीनलीन या एपीनेफ्रीन (Adrenaline or Epinephrine)

नॉरएड्रीनलीन या नॉरएपीनेफ्रीन (Noradrenaline or Norepinephrine)

थायमस ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन-Hormone of the Thymus Gland

थायमोसीन (Thymosin hormone)

शरीर के दूसरे अंग जो अलग-अलग हार्मोन को बनाते हैं और उनका स्त्राव करते हैं

other hormone secreting parts

अग्नाशय ग्रंथि -Pancreatic Gland and their hormones

अग्नाशय पाचक रसों या पाचक (Digestive Enzymes) एंज़ाइमों का निर्माण और स्त्राव करता है, इसके अलावा यह बहुत ही महत्वपूर्ण हार्मोन का निर्माण और स्त्राव करता है।

अग्नाशय ग्रंथि के हार्मोन-Hormones of the Pancreatic Gland

इंसुलिन (Insulin)

ग्लूकागान (Glucagon)

सोमैटोस्टैटिन (Somatostatin)

पेनक्रिएटिक पॉलिपेप्टाइड (Pancreatic polypeptide)

अंडाशय या ओवरी से निकलने वाले हार्मोन-Hormones of the Ovary

एस्ट्रोजन (Oestrogen)

प्रोजेस्टेरोन (Progesterone)

रिलैक्सिंन (Relaxin)

इन्हीबीन या एक्टिंन (Inhibin or Actin)

टेस्टिस या वृषण से निकलने वाले हार्मोन-Hormones of the Testis

एंड्रोजन या टेस्टोस्टरॉन (Androgen or Testosterone)

अमाशय और आंतों या गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल मार्ग से निकलने वाले हार्मोन-Hormones of the Gastro-Intestinal tract

गैस्ट्रिन अमाशय से (Gastrin from Stomach)

सिक्रटीन (Secretin)

कोलीसिस्टोकाइनिन-पेनक्रियोजाइमिन (Cholecystokinin-Pancreozymin)

गैस्ट्रिक इनहिबिटरी पेप्टाइड या एंटरोगैस्ट्रोन (Gastric inhibitory peptide or Enterogastrone)

एंटरोक्रिनिन (Enterocrinin)

हृदय से निकलने वाले हार्मोन-Hormone of the Heart

एट्रियल नैटरी यूरेटिक कारक या फैक्टर (Atrial Natriuretic Factor-ANF)

लीवर से निकलने वाले हार्मोन-Hormone from the Liver

एनजीओटेन्सिन (Angiotensin)

किडनी से निकलने वाले हार्मोन-Hormones from the Kidney

रेनिन (Renin)

ईरिथ्रोपोएटीन (Erythropoietin)

अपरा या प्लेसेंटा से निकलने वाले हार्मोन-Placental Hormones

ह्यूमन कोरियानिक गोनेडोट्रॉपिन (human Chorionic Gonaotropin hormone-hCG)

ह्यूमन कोरियानिक सोमेटोमैमोट्रॉपिन या ह्यूमन प्लेसेंटल लेक्टोजन (human Chorionic Somatomammotropin or human Placental Lactogen-hPL)

कोरियानिक थायरोट्रॉपिन (Chorionic thyrotropin)

कोरियानिक कार्टिकोट्रॉपिन (Chorionic corticotropin)

एस्ट्रोजन (Oestrogen)

प्रोजेस्ट्रोन (Progesterone)

रिलैक्सिंन (Relaxin)

यह हार्मोन केवल गर्भवती महिलाओं में ही निकलते हैं (only release in Pregnant women)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा अपने सुझाव या राय ज़रूर लिखें 

आप की ऑनलाइन यात्रा मंगलमय हो!!

धन्यवाद।। Thanks..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *