इकोसिस्टम सर्विसेस वो सभी फ़ायदे (include all free resources) हैं, जो इकोसिस्टम से हम इंसानों को फ्री में मिलता है।
अगर इन सभी Resources की हम कॉस्ट निकालना चाहें तो शायद सही न हो लेकिन एक अनुमान के मुताबिक़ इसकी कुल वैल्यू 33 ट्रिलियन डॉलर लगायी गई है।
ताकि इसका use सभी लिविंग (all living being or organisms) ऑर्गनिज़्म्स चाहे वो इंसान हो या कोई और सभी कर सकें।
इकोसिस्टम सर्विसेस की जटिल प्रॉसेस से ही पहाड़ों का टूटना और फिर उनसे हज़ारों सालों में नयी मिट्टी का बनना भी आता है।
इकोसिस्टम हमें लर्निंग और रिसर्च करने का मौका भी देते है, ताकि हम नेचर और इसकी काम्प्लेक्स प्रोसेसेस को भी समझ सके।
इकोसिस्टम सर्विसेस में फसलों और अनाजों जैसे हर तरह के फूल वाले प्लांट्स का पोलिनेशन (crop & fruit plants pollination) भी आता है।
इकोसिस्टम सर्विसेस में बाढ़ का रेगुलेशन और बीमारियों का रेगुलेशन (flood & disease regulation) भी जैसी सेवाएँ शामिल हैं।
इकोसिस्टम सर्विसेस में ही न्यूट्रिएंट साइकिल भी आती है, जो इस दुनिया में सभी केमिकल के अमाउंट को मेन्टेन रखती है।