डीएनए आइसोलेशन कैसे करते है?
Table of Contents
Class 12 Biology practical-DNA isolation in hindi
हम सभी जानते हैं, कि डीएनए हमारा जेनेटिक मटेरियल है और यह जेनेटिक करैक्टर को एक जनरेशन से दूसरे जनरेशन में ट्रांसफर करता है।
इसके अलावा जितने भी सेलुलर ऑर्गैनिस्म (in all cellular organisms) हैं, चाहे वो eukaryote हो या प्रोकैरिओट हों इन सभी में जेनेटिक मटेरियल डीएनए ही होता है।
हालांकि कुछ वायरस हैं जिनमें आरएनए जेनेटिक मटेरियल होता है, जैसे की HIV-एड्स वायरस।
eukaryote में डीएनए नुक्लियस में पाया जाता है वहीं प्रोकैरिओट में यह cytoplasm में पाया जाता है।
आज के इस पोस्ट में हम यह सीखेंगे कि प्लांट सैंपल से किस तरह से डीएनए isolate या निकाला जाता है और यह class 12 बायोलॉजी में एक ज़रूरी प्रैक्टिकल भी है।
डीएनए आइसोलेशन का सबसे आसान तरीका-
(Easy method of DNA isolation)
डीएनए (DNA) आइसोलेशन के लिए कई तरह की प्रोसेस या मेथड मौजूद है, हम यहां पर सबसे सिंपल और टेक्निकल मेथड (technical Methods) के बारे में समझेंगे, इसके साथ इन सवालों को भी समझेंगे कि
-पालक या स्पिनाच (spinach) से (DNA) आइसोलेशन कैसे किया जाता है? How to isolates DNA from spinach leaves?
-केले (banana) से डीएनए (DNA) आइसोलेशन की क्या क्रियाविधि है? How to isolates DNA from banana pulp?
-प्याज (onion) से डीएनए (DNA) आइसोलेशन किस तरह कर सकते हैं? How to isolates DNA from onion leaves?
-पपीते (papaya) से डीएनए (DNA) का आइसोलेशन करने की क्या प्रोसेस है? How to isolates DNA from papaya pulp?
सबसे पहले हम देखेंगे, कि डीएनए (DNA) आइसोलेशन के लिए हमें क्या-क्या चाहिए?
डीएनए आइसोलेशन के लिए ज़रूरी चीज़ें
Materials, chemicals and instruments Requirements–
प्लांट मैटेरियल जैसे- पालक के पत्ते, प्याज, केला या पपीता आदि
-ईडीटीए-ईथीलीन डाईएमिन टेट्रा एसिटिक एसिड (EDTA- Ethylenediamine tetraacetic acid) सोडियम क्लोराइड (NaCl),
Urea, SDS- Stearidonic acid,
आइसोप्रोपेनॉल (isopropenol), सोडियम एसीटेट (sodium acetate)
क्लोरोफॉर्म(chloroform), आइसोमाईलो एल्कोहल(isoamyloalcohal), फिनाल(phenol)
टेस्ट ट्यूब,बीकर, मोर्टार और पेस्टल (test tube, beaker, mortar and pestle), ग्लास राड (glass rod), डिटर्जेंट आदि।
डिस्टिल्ड वॉटर, एथेनॉल, प्लेन सॉल्ट (Non-ionised NaCl )
डीएनए आइसोलेशन के मेथड्स (Methods of DNA isolation from given plant sample)
डीएनए आइसोलेशन के कई मेथड्स हैं, लेकिन हम यहाँ पर सबसे आसान तरीक़े के बारे में सीखेगें।
डीएनए आइसोलेशन के लिए सॉल्यूशन कैसे बनाते हैं?
Preparation of Solution for DNA Isolation
सबसे पहले Detergent – Salt सॉल्यूशन बनाते हैं।
इसके लिए 10 me Detergent और 10 gm साल्ट को, 90 ml डिस्टिल्ड वाटर में घोलकर सॉल्यूशन (Solution) बना लेंगे।
एथेनॉल (ethyl alcohal) यहां पर चिल्ड चाहिए होगा, इसलिए इसे फ्रीज में एक रात पहले रख देंगे ।
5 % NaCl का सॉल्यूशन बनाएंगे, इसके लिए non-Ionised Salt को 5 gm. लेकर 100 ml डिस्टील वाटर में घोल लेते हैं ।
डीएनए आइसोलेशन की प्रोसेस
Procedure of DNA isolation–
सबसे पहले दिए हुए, प्लांट सैंपल (Plant Sample) को मोर्टार और पेस्टल (mortar and pestle) की मदद से क्रश कर लेते हैं, यह सैंपल चाहे पालक की पत्तियां हो, या प्याज हो ।
इसके बाद इस पीसे हुए प्लांट सैंपल (plant sample) को एक बीकर में लेकर उसमें साल्ट और डिटर्जेंट वाला Solutions मिलाते हैं यहां पर 10 ml साल्ट और डिटर्जेंट का Solution लेंगे ।
-अब इसको फिल्टर पेपर की मदद से एक टेस्ट ट्यूब (test tube) में निकाल लेते हैं ।
-इसके बाद चिल्ड एथेनॉल (chilled ethanol) 10 ml के आसपास इसमें मिलाते हैं, जिससे (DNA) Precipitate होकर अलग हो जाता है।
-फिर एक ग्लास रॉड (glass rod) लेकर (gently stirr) हल्के से हिलाते हैं, और (DNA) को अलग करके 5 % NaCl solution में डालते हैं।
अंत में
आज के पोस्ट में हमनेडीएनए आइसोलेशन को आसान तरीक़े से समझा-
फिर भी किसी भी प्रकार का कोई सुझाव या अपडेट और यदि कोई मिस्टेक आपको दिखाई देती है, तो आप हमें ज़रूर बताएं।
हम आपके सुझाव को या किसी मिस्टेक, जोकि पोस्ट में यदि कहीं पर हुई है, तो उसे अपडेट करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।
आप की ऑनलाइन यात्रा मंगलमय हो।।